Connect with us

कुमाऊँ

चुनाव के मद्देनज़र टनकपुर में अर्ध सैनिक बल के साथ पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु टनकपुर क्षेत्र में पुलिस व अर्धसैनिक बलो द्धारा निकाला गया फ्लैग मार्च।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जारी दिशा निर्देशो के क्रम थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत शिवराज सिंह राणा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर के पर्यवेक्षण में तथा चन्द्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर के नेतृत्व में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य स्थानों जैसे- शिवालिक चौराहा, तुलसी चौराहा, राजाराम चौराहा, चड्ढा तिराहा, रोडवेज स्टेशन, पीलीभीत चुंगी व पिथौरागढ़ चुंगी आदि स्थानों तक निकाला गया ।

फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जनपद चम्पावत में होने वाले चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता व धारा 144 सीआरपीसी का पालन करने, क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, भय रहित मदतान करने, बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान करने, किसी भी प्रत्याशी/व्यक्ति द्वारा प्रलोभन दिये जाने तथा क्षेत्र में धनबल अथवा मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी सूचना प्रकाश में आने पर तत्काल सूचना स्थानीय मजिस्ट्रेट व पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।

इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की गयी।

यह भी पढ़ें -  भाजपा कार्यालय में चलाया सदस्यता अभियान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News