Uncategorized
हल्द्वानी- पेपर लीक मामले में भूख हड़ताल पर बैठे युवक को पुलिस ने उठाया, प्रदर्शनकारी महिलाओं का हंगामा
मीनाक्षी
हल्द्वानी में पेपर लीक मामले में बुद्ध पार्क पर भूख हड़ताल पर बैठे भूपेंद्र कोरंगा को पुलिस ने आज सोमवार 29 सितंबर को उठा लिया। हंगामे के बीच महिला कार्यकत्री के कपड़े फट गये। इसे लेकर बुद्ध पार्क में काफी देर तक हंगामा हुआ। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने धरना स्थल पर पुलिसकर्मियों के बगैर नेम प्लेट न लगाने का आरोप लगाया। धरना स्थल पर पूर्व राज्यमंत्री ललित जोशी व हरीश पनेरु, हेमंत साहू, जया कर्नाटक, हरीश रावत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।





