Connect with us

उत्तराखण्ड

चोरी हुयी स्कूटी बरामद कर पुलिस नें एक दिन के भीतर चोर को किया गिरफ़्तार

रिपोर्ट – विनोद पाल

लोहाघाट – जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट निवासी गैस गोदाम रोड अमित जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी की स्कूटी संख्या UK06AY-1225 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किये जाने की सुचना स्कूटी स्वामी अमित जोशी द्वारा थाना लोहाघाट में दी गयी थी जिसके आधार पर लोहाघाट थाने में मु. अ. स. 0-47/2024 धारा 305(a) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा चोरी के मामले पर संज्ञान लेते हुए अभियुक्त आसिफ खान पुत्र सुल्तान खान उम्र 34 वर्ष निवासी मोहल्ला सुल्तानपुरी, किरारी सुलेमाननगर उत्तर पश्चिम दिल्ली को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है इस सफलता में वरिष्ठ उपनिरीक्षक चेतन रावत थाना लोहाघाट, उप निरीक्षक धर्मेंद्र प्रसाद, कानि, संदीप बोरा मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  दुर्घटना को देखते हुए कैंची धाम से क्वारब मार्ग 14 सितंबर तक बंद

More in उत्तराखण्ड

Trending News