Connect with us

उत्तराखण्ड

युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

लूटने के मकसद से ई रिक्शा चालक ने कर दी हत्या

रुद्रपुर । पिछले दिन एक युवक की हत्या कर दी गई थी और उसका शव गंगापुर गोठा के एक खेत में पाया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जिसमें पाया गया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान है। एस एसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई। उन्होंने पाया कि मृतक सिडकुल के कंपनी में काम करता है और मानपुर देवलचोड हल्द्वानी का रहने वाला नीरज पंत है। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मामले की छानबीन शुरू करी तो पता चला कि उसे दिन नीरज शराब के नशे में चूर था और एक ई रिक्शा बैठकर जा रहा था। जिसमें एक महिला भी सवार थी। बाद में वह एक अन्य ई रिक्शा बैठ गया। जिसको चंदन चल रहा था। शराब के नशे में होने के कारण चंदन ने उसे अपना शिकार बनाना चाहा, और उसे लूटने का प्रयास किया ,जब नीरज ने इसका विरोध जताया तो उसने उसके सिर पर डंडा मार कर उसकी हत्या कर दी ,और शव नारायणपुर गोठा के एक खेत में फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे कब्जे से नीरज का पर्स मोबाइल व अन्य सामान बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें -  बाजपुर में ट्रेक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार दो भाई, मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News