Uncategorized
रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी की चाकू से गोद कर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
मीनाक्षी
देहरादून। यहां थाना बसंत विहार क्षेत्र के जीएमएस रोड पर स्थित अलकनंदा एनक्लेव में एक रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। पड़ोसियों द्वारा सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और 75 वर्षीय घायल एके गर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार एके गर्ग अकेले रहते थे और उनकी बेटी नोएडा में रहती है। घटना शाम के समय हुई जब पड़ोसियों ने उनके घर से चिल्लाने की आवाजें सुनीं। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।