Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी: वाहन हटाने की बात पर पुलिस ने की कार्रवाई, वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल

मीनाक्षी

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के नैनीताल रोड पर बेस अस्पताल के पास एक चाय विक्रेता को पुलिस द्वारा उठाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना शनिवार की है। बेस अस्पताल के पास चाय का खोखा लगाने वाले दुकानदार ने दुकान के सामने खड़ी एक कार हटाने का अनुरोध किया। आरोप है कि कार एक पुलिसकर्मी की थी और वाहन हटाने की बात उसे नागवार गुजरी। इसके बाद कथित तौर पर पुलिसकर्मी ने आपा खो दिया और डायल 112 पर कॉल कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया।सूचना मिलने पर एक सब-इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंचे। आरोप है कि बिना पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच किए पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को ही कॉलर बताकर पकड़ लिया और पुलिसिया रौब दिखाते हुए उसे घसीटकर डायल 112 के वाहन में बैठा लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

वायरल वीडियो के बाद आम लोगों में रोष देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर पुलिस की कथित दबंगई को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठ रही है।

पुलिस की सफाई

मामले पर पुलिस ने सफाई देते हुए कहा है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पहले दुकानदार की ओर से पुलिसकर्मी को अपशब्द कहे गए थे। इसके बाद पुलिसकर्मी ने डायल 112 पर सूचना दी। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी के अनुसार, दुकानदार ने हीरानगर चौकी में माफीनामा भी दिया है।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा की बेटी कविता ने रचा इतिहास, अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी फतह कर किया देश को नाम रोशन

हालांकि, वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की इस सफाई को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि दुकानदार ने गलती की थी तो कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए थी, न कि सार्वजनिक स्थान पर घसीटकर उठाया जाना चाहिए था।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News