Connect with us

उत्तराखण्ड

पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू।

उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फरवरी में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।पीएम का हर्षिल दौरा सीमांत क्षेत्र के लिए खास महत्व रखता है। प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि पीएम के स्वागत के लिए हर्षिल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सेना, आईटीबीपी, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और पर्यटन विभाग के सहयोग से ट्रेकिंग अभियान, माउंटेन बाइक, एटीवी और आरटीवी रैलियों का आयोजन होगा। इसके साथ ही मुखबा में शीतकालीन पर्यटन पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में सुरक्षा, यातायात, पार्किंग और प्रचार-प्रसार कार्य योजनाओं पर चर्चा की। मुखबा में पार्किंग और रास्तों के निर्माण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण के कार्य भी किए जा रहे हैं। पीएम मोदी का दौरा राज्य के शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहेगा, और इसके लिए सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर तैयारियां की जा रही हैं।

DM मेहरबान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रधानंमत्री के भ्रमण को लेकर की जा रही तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और गुणवत्ता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े सुरक्षा इंतजामों के संबंध में भी विचार-विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया और अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस माह गंगा जी की शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा एवं सीमांत क्षेत्र के वाईब्रेंट विलेज- हर्षिल का भ्रमण करने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : सर्विसेज के बाद दिल्ली ने भी जीता फुटबाल मैच,ये रहा मैच का स्कोर

More in उत्तराखण्ड

Trending News