Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर, हर्षिल और मुखवा गांव में करेंगे दर्शन और जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा पहले 27 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह यात्रा 6 मार्च को हो रही है, जिसके तहत प्रधानमंत्री उत्तरकाशी जिले के मुखवा गांव और हर्षिल में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

सुबह करीब 9:30 बजे प्रधानमंत्री मुखवा गांव में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। यह स्थान धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। दर्शन के बाद वे लगभग 10:40 बजे एक पैदल यात्रा और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे।

उत्तराखंड सरकार इस साल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम चला रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन स्थलों पर पहले ही हजारों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इस पहल का उद्देश्य राज्य में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करना और स्थानीय होमस्टे, परिवहन और पर्यटन व्यवसाय को आर्थिक मजबूती प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए मुखवा गांव को विशेष रूप से सजाया गया है। गांव के प्रमुख मार्गों और चौकों को फूलों से सजाने के साथ-साथ एक विशेष व्यू प्वाइंट भी बनाया गया है। इस व्यू प्वाइंट से प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल घाटी, माउंट श्रीकंठ और हॉर्न ऑफ हर्षिल के भव्य दृश्य का अवलोकन करेंगे। स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और ट्रैकिंग एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने पिता पर किया हमला, पुलिस ने संभाली स्थिति

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है ताकि यह दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। हर्षिल और मुखवा गांव के लोग प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इस यात्रा से क्षेत्र के पर्यटन और विकास को नई दिशा मिलेगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News