Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर में तीन महीने बाद शुरु हुआ राफ्टिंग कैम 12 विदेशियों के साथ 62 बच्चों ने उठाया राफ्टिंग का लुफ्त

टनकपुर । मानसून की बजह से काली नदी में जल स्तर बढ़ जाने के कारण करीब तीन महीने से बंद पड़े राफ्टिंग केम्प की अब शुरआत हो चुकी है जिसके चलते राफ्टिंग का शोक रखने वाले टूरिस्ट काफी संख्या में टनकपुर मोनी बाबा के राफ्टिंग केम्प में पहुंच रहे है और राफ्टिंग का भरपूर आनंद उठा रहे है।

आपको बता दें राफ्टिंग के शुरुआती पहले दिन मैं रॉयल एनफील्ड के ब्रांड एंबेसडर क्लिफटीन द्वारा ग्रुप का संचालन किया गया वही मेस्टर्न स्टॉन्ग स्कुल बनबसा की तरफ से 12 विदेशी टूरिस्ट के साथ 62 बच्चों नें राफ्टिंग का भरपूर आनंद लिया।
रिपोर्ट – विनोद पाल

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग को मिला सबसे युवा डीएम, प्रतीक जैन ने चार्ज लेते ही 24 किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ पहुंचकर दिखाया संकल्प
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News