Uncategorized
होमगार्ड स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का आयोजन, CM बोले हर चुनौती में होमगार्ड के जवान निभा रहे अहम भूमिका

राजधानी देहरादून में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की।
चुनौती पूर्ण रहता है होमगार्ड जवानों का काम: CM
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि होमगार्ड का काम बहुत ही चुनौती पूर्ण रहता है चाहे वह पर्यटन, तीर्थाटन और चारधाम से जुड़े हुए पहलुओं पर हो या फिर विषम परिस्थितियों में ड्यूटी देना हो, होमगार्ड के जवान हर मौके पर पूरी निष्ठा के साथ काम करते हैं। सीएम ने कहा सरकार होमगार्डों के कल्याण के लिए हमेशा कृत संकल्पित है।
डायरेक्टर ने जताया सीएम धामी का आभार
होम गार्ड्स के डायरेक्टर जनरल डॉ. पीवीके प्रसाद ने होम गार्ड जवानों का फूड अलाउंस 100 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए करने के लिए मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद दिया। इसके अलावा, उन्होंने कहा दूसरे राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी होम गार्ड जवानों का यूनिफॉर्म अलाउंस जल्द ही बढ़ाया जाएगा। जो लोग ट्रेनिंग के लिए दूसरे जिलों में जाते हैं, उन्हें 140 रुपए का फूड अलाउंस मिलेगा



















