Connect with us

उत्तराखण्ड

कहर बनकर बरस रही बारिश, मलबे में दब गई मां बेटी, मौत

उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। जिसके कई घटनाएं हो रहीं है। वही भारी बारिश के चलते टिहरी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गईं। जिससे दोनों की ही मौत हो गई। वही परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात के समय ही किसी तरह बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व पुलिस की टीम तोली गांव पहुंच गई है। वहीं भारी बारिश के चलते भिलंगना ब्लॉक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।तोली गांव के ग्राम प्रधान रमेश जिरवाड़ ने बताया कि रात को दो ढाई बजे क्षेत्र में भारी बारिश हुई। इसी दौरान वीरेंद्र लाल का मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। मकान के पीछे से हुए भूस्खलन में दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। घर के अंदर सो रही वीरेंद्र लाल की पत्नी सरिता देवी 36 वर्ष और उसकी बेटी अंकिता 15 साल अंदर मालबे में दब गई है। उन्हें तलाशने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सरिता देवी का शव मलबे से बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सीएम ने दी बधाई

More in उत्तराखण्ड

Trending News