Connect with us

उत्तराखण्ड

16 अक्टूबर को प्रदेश भर मे बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में कल से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15,16 और 17 अक्टूबर तो प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। इन तीन दिनों में हल्की बारिश, ओलावृष्टि तो वही पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है जबकि 16 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जनपदों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट रहेगा। वहीं 17 अक्टूबर को हल्की बारिश बारिश देखने को मिलेगी।

विक्रम सिंह ने बताया जहां 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी अधिक देखने को मिलेगी तो वहीं तेज हवाएं चलने के आसार भी जताए है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेशभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में अधिक बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें -  दून अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव, अस्पताल प्रबंधन ने कोई भी शिशु गायब होने से किया मना

More in उत्तराखण्ड

Trending News