उत्तराखण्ड
रामनगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कच्ची शराब बनाने के उपकरण किये बरामद, 1000 लीटर लहन किया नष्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी हेतु चेकिंग अभियान चला कर कार्रवाई करने के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र भंडारी व अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक के नेतृव में छोई क्षेत्र में अवैध रुप से कच्ची शराब का निर्माण करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया गया । अभियान के तहत ज्वालावन क्षेत्र छोई में अभि0गण शीशपाल पुत्र बुद्दि सिंह नि0 बेतखेड़ी बाजपुर उ0सि0नगर को शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अभियुक्त जस्सू s/o मक्खन सिंह r/o इटव्वा उम्र 45 वर्ष थाना बाजपुर उ0सि0नगर मौके का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्त से कच्ची शराब की भट्टी मे *02 लोहे के ड्रम 02 पाइप व 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद* की गई तथा *मौके पर लगभग 1000 लीटर लहन को नष्ट* किया गया । जिसके आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 266/24 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।