उत्तराखण्ड
रंंजना फाउन्डेशन ने 110 बच्चों को जागरुकता बढ़ाने को स्टेशनरी बांटी
हल्द्वानी। शनिवार को रंजना फाउन्डेशन द्वारा राजकीय विद्यालय उत्पलालपुर विकास खण्ड हल्द्वानी में 110 बच्चों को जागरुकता बढ़ाने के लिए ज्ञान सम्बन्धि व मनोरंजन के लिए खेलकूद कार्यक्रम किये गये।
रंजना फाउन्डेशन की सचालिका ऋषिला शर्मा द्वारा बच्चों को स्टेशनरी वितरण की गयी। फाउन्डेशन की संचालिका ने बताया की फाउन्डेशन आगे भी समाज में गरीब व असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम के रंजना फाउन्डेशन की ओर से धीरेन्द्र सिंह. पवन शर्मा, शुभम सिंह, मीनाक्षी अधिकारी, प्रिया, पूजा, डोली, महेन्द्र कुमार, नवीन चन्द्र आदि मौजूद रहें।


