Connect with us

उत्तराखण्ड

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक सवार युवकों को टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत

रुड़की लक्सर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

ट्रक ने मारी बाइक सवार युवकों को टक्कर
घटना बुधवार रात 11 बजे बसेड़ी गांव के चौराहे की बताई जा रही है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

दोनों युवकों की दर्दनाक मौत
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तकाल मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर पहुंचाया। लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दोनों मृतक युवक डेरा कलाल नस्तरपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  मां के साथ नानी के घर जा रहें 8 वर्षीय बेटे की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने रौंदा

More in उत्तराखण्ड

Trending News