Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

ज्योतिष

राशिफल व पंचाग

ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2078, श्री शाके 1943,यह वर्षे राक्षस नाम संवतसरे रवि उत्तरायण शिशिर ऋतु चैत्र मास दिन 13 गते शनिवार आनन्दादि योग मध्ये मातंग नाम योग पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र चैत्र कृष्ण पक्ष नवमी तिथि राहुकाल प्रातः 9 बजे से 10.30 तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे

मेष राशि दिन अनुकूल है विशेष रूप से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा पदोन्नति संभव है

वृषभ राशि दिन सामान्य फलकारक है दौड़ भाग बनी रहे मन अशांत रहेगा वाहन संचालन में सावधानी बरतें देर सायं बाद कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा

मिथुन राशि दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी व्यापार पक्ष में विशेष लाभ रहेगा चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है

कर्क राशि दिन अनुकूल है विशेष लाभ रहेगा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभायेंगे पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी आय के नये स्रोत बनेंगे

सिंह राशि दिन विभिन्न क्षेत्रों में सफलता कारक है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा धन लाभ होगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी

कन्या राशि दिन मिश्रित फल सूचक है मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल पाएगा आर्थिक स्थिति भी मध्यम रहेगी हालांकि देर सायं से विशेष लाभ रहेगा

तुला राशि आज आप कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू कर सकते हैं वाहन जुड़ सकता है पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी

वृश्चिक राशि दिन अनुकूल है विशेष लाभ रहेगा चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है संतान वर्ग में सुख मिलेगा स्वजनों से सहयोग मिलेगा

धनु राशि हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आकस्मिक धन लाभ होगा पारिवारिक जीवन में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा

मकर राशि दिन सामान्य ही है संघर्ष अधिक रहेगा अनावश्यक यात्रा न करें वाहन संचालन में सावधानी बरतें

कुंभ राशि दिन अनुकूल है भूमि भवन वाहन सम्बन्धी लाभ रहेगा आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी

मीन राशि आज आप खूब सामाजिक यश प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे पदोन्नति संभव है देश विदेश सेवा सम्बन्धी योग बन रहा है

आज आप सभी राशियों के लोग पीपल वृक्ष में चतुर्मुखी दीपक जलाएं गंगाजल मिश्रित जल चढ़ाएं ऊं शं शनैश्चराय नमः इस मंत्र का जाप करें

विशेष हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण कुंडली मिलान भविष्य सम्बन्धी जानकारी कर्मकांड पूजा अनुष्ठान बच्चों के नजर के ताबीज बनवा सकते हैं आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ मदन मोहन पाठक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in ज्योतिष

Trending News