ज्योतिष
राशिफल व पंचांग
ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2079 श्री शाके 1944 यह वर्षे नल नाम संवतसर रवि दक्षिणायन वर्षा ऋतु श्रावण शुक्ल पक्ष पुत्रदा एकादशी व्रत श्रावण मास दिन 24 गते सोमवार ज्येष्ठा नक्षत्र चंद्रमा दिन में 2 बजकर 37 मिनट से धनु राशि में प्रवेश करेंगे आनन्दादि योग मध्ये पदम् नाम योग राहुकाल प्रातः 7.30 से 9.00 बजे तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे ।
मैष राशि दिन की शुरुआत मध्यम रहेगी परन्तु दोपहर से विशेष लाभ रहेगा आज आप धार्मिक मांगलिक कार्य संपन्न करेंगे संतान वर्ग से हर्ष लाभ रहेगा
वृषभ राशि आपका दिन मिश्रित फल सूचक है मेहनत अधिक करनी होगी दोपहर बाद परेशानी बढ़ सकती हैं स्वास्थ्य नरम रहेगा
मिथुन राशि दिन अनुकूल है आज आप समाज में अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा
कर्क राशि आपका दिन मंगलमय होगा सोचा हुआ कार्य बनेगा विरोधी शांत रहेंगे महत्वपूर्ण कार्य बनेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी
सिंह राशि आज सामान्य उतार चढ़ाव के बाद दिन अच्छा रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
कन्या राशि दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी किन्तु दोपहर बाद एकदम मन अशांत रहेगा लेन-देन में सतर्कता रखें अनावश्यक वाद-विवाद से बचें
तुला राशि दिन अच्छा है आज आप समाज में अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा
वृश्चिक राशि दिन अच्छा है आज आप को पदोन्नति यश प्रतिष्ठा प्राप्त होगी विरोधी शांत रहेंगे महत्वपूर्ण कार्य वनेगा मन में हर्षोल्लास रहेगा।
धनु राशि दिन की शुरुआत मध्यम रहेगी परन्तु दोपहर बाद विशेष लाभ रहेगा आज अटका हुआ कार्य बनेगा विरोधी शांत रहेंगे संतान वर्ग से सहयोग मिलेगा
मकर राशि दिन अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी फिर भी दोपहर बाद विशेष सावधानी बरतें अजनबी लोगों पर भरोसा न करें
कुंभ राशि आज आपका दिन मंगलमय होगा आज आप समाज में अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा
मीन राशि दिन अच्छा है आज घर शुभ एवं मंगलमय कार्य बनेंगे मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आय के नये स्रोत बनेंगे।
आज सभी राशियों के लोग भगवान शिव शंकर जी की पूजा अर्चना करें ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करें शिव मंदिर में जलाभिषेक करें सफेद बस्त्र दही चावल दक्षिणा सहित दान करें विशेष लाभ रहेगा
हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण कार्य लघु पत्रिका निर्माण कार्य चिन्ह मिलान वर्षफल निर्माण कार्य लग्न निर्धारण भविष्यफल सहित अनेक ज्योतिषी समस्याओं का समाधान आनलाइन वटसप पर भी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आनलाइन पूजा पाठ संकल्प लेकर करा सकते हैं। हमारे यहां नजर के ताबीज भी बनाए जाते हैं।वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक मोबाइल 9411703908