Connect with us

ज्योतिष

राशिफल व पंचांग

ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2079 श्री शाके 1944 यह वर्षे नल नाम संवतसर रवि दक्षिणायन वर्षा ऋतु श्रावण मास दिन 30 गते रविवार भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि शतभिषा नक्षत्र चंद्रमा सांय 4/15 मिनट से मीन राशि में प्रवेश करेंगे आनन्दादि योग मध्ये चर नाम योग राहुकाल सांय 4.30 से 6.00 बजे तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे

मेष राशि दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे स्वास्थ अनुकूल रहेगा देर शाम के बाद परेशानियां बढ़ सकती हैं

वृषभ राशि दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहे आर्थिक लाभ रहेगा चल अचल संपत्ति का लाभ रहेगा

मिथुन राशि दिन हर क्षेत्र में अनुकूल है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी पदोन्नति की संभावना बन रही है कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा

कर्क राशि दिन की शुरुआत सामान्य रहेगी किंतु देर सायं के बाद विशेष कार्य बनेंगे खास तौर पर आय के संसाधनों में वृद्धि होगी मनोबल बढ़ेगा

सिंह राशि दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी अटके हुए काम बनेंगे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा किंतु देर शाम के बाद मन खिन्न रहेगा

कन्या राशि दिन अनुकूल है आज धार्मिक और मांगलिक कार्यों में हिस्सा लेंगे डूबा हुआ धन प्राप्त हो सकता है भूमि भवन वाहन आदि सुख रहेगा

तुला राशि दिन अनुकूल है हर क्षेत्र में लाभ रहेगा देश विदेश सेवाओं से संबंधित योग बन रहा है पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी मान सम्मान बढ़ेगा

वृश्चिक राशि दिन की शुरुआत मध्यम किंतु देर शाम से विशेष लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा मनोरंजन के साधनों में वृद्धि होगी संतान वर्ग से लाभ रहेगा

धनु राशि दिन अच्छा है प्रारंभिक शुरुआत अच्छी रहेगी कोई विशेष कार्य बनेगा किंतु देर शाम के बाद परेशानियां बढ़ सकती हैं मन खिन्न रह सकता है

मकर राशि दिन अनुकूल है आज मनचाही यात्रा करेंगे प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में सफलता रहेगी मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा भूमि भवन वाहन आदि लाभ रह सकते हैं

कुंभ राशि आज हर क्षेत्र में सफलता रहेगी पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण रहेगा आर्थिक लाभ रहेगा विरोधी परास्त होंगे

मीन राशि दिन अनुकूल है हेलन की शुरुआत थोड़ा सा मध्यम रहेगी किंतु देर शाम से विशेष काम बनने लगेंगे और मन प्रसन्न रहेगा

आज सभी राशियों के लोग भगवान सूर्य नारायण की स्तुति करें सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं रक्त पुष्प रक्त चंदन चढ़ावे आदित्य हृदय स्त्रोत पाठ का पाठ करें भगवान शिव शंकर को जलाभिषेक करें विशेष लाभ रहेगा

हमारे यहां से आप वृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण जन्म पत्रिका मिलान लग्न निर्धारण भविष्यफल एवं ज्योतिष से संबंधित अनेक प्रकार की समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं यह सुविधाएं व्हाट्सएप पर ऑनलाइन गूगल पे पेटीएम फोन पे इत्यादि करने पर आपको प्राप्त हो सकती हैं। साथ ही यहां से पूजा-पाठ अनुष्ठान संकल्प लेकर ऑनलाइन कराए जाते हैं यहां से आपको नजर के ताबीज भी दिए जाते हैं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 9411 70 3908।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in ज्योतिष

Trending News