Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्य में 722 पदों पर होगी भर्ती, कवायद शुरू

देहरादून। राज्य में लंबे समय से जल निगम में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती शुरू होने वाली है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। इसमें असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन समेत 722 पदों पर तैनाती होनी है। जिसके लिए कवायद शुरू हो गई है।

खाली पदों पर भर्ती को निगम मैनेजमेंट ने शासन से मंजूरी मांगी है। एई सिविल के मौजूदा समय में 65 पद खाली हैं। एई यांत्रिक के 11, जेई सिविल के 175, जेई यांत्रिक के 34 समेत 41 ड्राफ्टसमैन, 10 मंडलीय लेखाकार, दो कैमिस्ट, 30 वैयक्तिक सहायक, 22 कनिष्ठ सहायक, दो स्टोर कीपर, 67 वाहन चालक, 263 चतुर्थ श्रेणी के पद खाली है। इन पदों पर भर्ती की तैयारी है।

मुख्य अभियंता मुख्यालय एससी पंत ने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही भर्ती का अध्याचयन आयोग को भेज दिया जाएगा।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत बनबसा एवं पशु चिकित्सालय ने चलाया संयुक्त अभियान,10 आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौसदन
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News