Uncategorized
उत्तराखंड के इन जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट, जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने की सतर्क रहने की अपील
उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई है. बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को कुमाऊं के तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं. जिसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद देहरादून, टिहरी, चम्पावत, नैनीताल, पौड़ी और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर कक्षा एक से बाहरवीं तक सभी शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है. आदेश में कहा गया है कि आदेश को अनुपालन न करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा