उत्तराखण्ड
2025 में लगने वाला पूर्णागिरि धाम मेला को लेकर जिलाधिकारी नें विभागीय अधिकारीयों को 28 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के दिए निर्देश
चम्पावत – टनकपुर में तहसील दिवस आयोजन के दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे नें 2025 में पूर्णागिरी मेले को लेकर प्रारंभिक तैयारी हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
मेले में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विधुत व्यवस्था, वाहन पार्किंग व सफाई आदि विभिन्न व्यवस्थाओ पर चर्चा की गई। मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही अतिरिक्त चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ व एंबुलेंस की सुविधा हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता जल संस्थान को मेला अवधि के दौरान पेयजल की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
मेला अवधि में उचित विद्युत व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता यूपीसीएल तथा उरेडा को निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इस हेतु वैकल्पिक व्यवस्था पूर्व ही कर ली जाए। उरेडा विभाग को मेला परिसर में खराब पड़ी सोलर लाईट को ठीक करने के साथ ही 10 अतिरिक्त लाईट मेला क्षेत्र व पार्किंग स्थलों में लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान मेला प्रारंभ होने से पूर्व चलाए जाने के निर्देश जिला पंचायत को दिए। उन्होंने जिला पंचायत को मेला अवधि के दौरान मेला क्षेत्र अंतर्गत लगने वाली दुकानों का पंजीकरण किए जाने तथा प्रत्येक दुकान के बाहर कूड़ादान अवश्य रखें जाने हेतु निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में शौचालयों का निर्माण व पुराने शौचालयों की सफाई व्यवस्था के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों में अस्थाई शौचालय का निर्माण हेतु जिला पंचायत व पर्यटन विभाग को निर्देशित किया। मेले के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई साथ ही जिलाधिकारी में सभी विभागीय अधिकारियों से पूर्णागिरी मेला क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश देते हुए कहा कि 28 फरवरी, 2025 तक सभी व्यवस्थाएं हो जानी चाहिए।
तहसील दिवस में डीडीओ डीएस दिगारी, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, एसडीओ चम्पावत नेहा चौधरी, डीपीआरओ रामपाल सिंह, सीओ, बीडीओ के.एस. रावत, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता विजय कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं टनकपुर तहसील के स्थानीय नागरिक मौजूद थे।