Uncategorized
गर्मी से मिलेगी राहत : उत्तराखंड में आज ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट, सावधान रहें

उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट
मौसम विभाग के अनिसार 10 और 11 मार्च को देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवा की रफ्तार 50-80 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.
मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील
इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने कोई संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने आमजनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है.

TAGGED
















