Connect with us

Uncategorized

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित परिवार को राहत। बनबसा की सांपदंश पीड़िता को मिली तत्काल सहायता, हालत में सुधार।


रिपोर्ट- विनोद पाल

बनबसा/चम्पावत / क्षेत्र के मजगांव देवीपुरा निवासी राजेंद्र रावत की 15 वर्षीय बेटी को 3 अगस्त की रात कामन करैत सांप ने डस लिया। गंभीर हालत में बच्ची को तुरंत खटीमा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से भेंट कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि बच्ची के उपचार की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल वह चिकित्सकीय निगरानी में है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से ₹5000 की त्वरित आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रामडी आनसिंह सीट पर छवि कांडपाल बोरा की बम्पर बढ़त, 1990 वोटों से आगे

More in Uncategorized

Trending News