Connect with us

Uncategorized

गंगा में तैरते वक्त नदी में डूबा, रेस्क्यू जारी

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. हरियाणा से ऋषिकेश घूमने दोस्तों के साथ आया युवक गंगा में डूब गया. घटना शनिवार देर रात की है. एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है. खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप (34) पुत्र सतबीर सिंह, निवासी हरियाणा अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था. शैवार देर रात सभी दोस्त लक्ष्मण झूला के पास गौ घाट पर घूम रहे थे. इसी दौरान प्रदीप गंगा में तैरने लगा. लेकिन नदी के तेज बहाव में वह अपना संतुलन खो बैठा और देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गया.स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत एसडीआरएफ को दी. मौके पर पहुंची टीम ने रातभर युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रदीप एसडीएफसी बैंक में कार्यरत था. युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है.

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की खनन नीति को लेकर हरक सिंह रावत ने खोले बड़े राज, पूरी खबर पढ़ें,देखे वीडियो

More in Uncategorized

Trending News