कुमाऊँ
प्रतिष्ठित डॉक्टर से मांगी तीन करोड़ की रंगदारी, न देने पर बच्चे उठाने की दी धमकी
हल्द्वानी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है यहां पर एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा के साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। डॉक्टर द्वारा कोतवाली में दी तहरीर के अनुसार 9 मई शाम को उसके फोन पर एक कॉल आया था, जिसमें बच्चे की आवाज में बात करते हुए एक व्यक्ति द्वारा 3 करोड़ की रंगदारी की मांग करते हुए आरोपी द्वारा फोन पर धमकी दी गई है कि अगर उसने 3 करोड रुपए नहीं दिए तो उसके बच्चे को उठा लिया जाएगा।
डॉक्टर ने पुलिस में तहरीर देते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि रंगदारी पूरी फिल्मी तरीके से मांगी गई है, जिससे उनका पूरा परिवार डरा सहमा है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।