कुमाऊँ
डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक
चंपावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता व भारत सरकार के जल जीवन मिशन के निदेशक जुगल जोशी के आतिथ्य में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना भारत सरकार की एक बहुत ही महत्वकांशी योजना हैं। जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य 2024 तक जनपद के प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारीयों को गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में एनजीओ का भी सहयोग लिया जाए। जो एनजीओ कार्य करने के लिए तैयार हैं उन्हें डीपीआर में तकनीकी सर्वे की जानकारी होना भी अति आवश्यक है।
बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता पेयजल निगम ने बताया कि जल निगम व जल संस्थान चंपावत में कुल 655 ग्राम आवंटित हुए है। जिनमे 45947 हाउस होल्ड हैं जिसमे से 31 मार्च 2021 तक 25494 परिवार लाभान्वित हुए है तथा जनपद में कुल 56.58 प्रतिशत कवर हो चुका हैं तथा शेष का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 768 विद्यालय हैं, जिनमें पाइप लाइन द्वारा 732 व हेंडपंप द्वारा 36 विद्यालयों में पानी की उपलब्धता की जा चुकी है साथ ही जनपद में आंगनबाड़ी में कुल 646 हैं। जिसमे से 624 आंगनबाड़ीयों में पाइप लाइन द्वारा तथा 22 में हैंडपंप द्वारा पानी की उपलब्धता की जा चुकी हैं।
जल जीवन मिशन निदेशक ने कहा कि सभी डीपीआर में सोर्स की रिपोर्ट भी लगाए ताकि पता लग सके कि उस कनेक्शन में आने वाले सालों में कितना पानी आएगा। सभी डीपीआर की टीएसी शीघ्र कराये तथा नवम्बर 2022 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य बनाए। साथ ही सभी सहायक अभियंता कार्य स्थल में जाकर शत प्रतिशत स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि वे स्टाफ की कमी की बात शासन स्तर तक रखेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पम्पिंग योजना की घोषणा का सर्वे कर कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर झा, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी सन्तोष कुमार पन्त, ईई जल संस्थान बिलाल यूनुस, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग केके जोशी व सहायक अभियंता उपस्थित रहे।