Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में सड़क हादसे का सिलसिला जारी, पौड़ी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चालक और उसके परिवार के सदस्य घायल हो गए।मौके से गुजर रहे पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने अपने वाहन से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका उपचार किया गया।कार चालक ने बताया कि स्टीयरिंग लॉक हो जाने के कारण उनकी कार सड़क से नीचे गिर गई थी। इस हादसे में डॉ. गौरव पांडे और उनके बच्चे को हल्की चोटें आईं, जबकि डॉ. पूर्णिमा के सिर और चेहरे पर चोट लगने पर उनका सीटी स्कैन करवाया गया, जिसमें रिपोर्ट नॉर्मल आई।पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने बताया कि वो आज अपने निजी काम से पौड़ी से देवप्रयाग की ओर जा रहे थे। तभी द्वारीधार के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त देखी, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे। समय की गंभीरता को देखते हुए और घायलों के शीघ्र उपचार के उद्देश्य से उन्होंने 108 एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपने वाहन से उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया।इस हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया। जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर भूकम्प की भ्रामक सूचना के मामले में FIR दर्ज।

More in उत्तराखण्ड

Trending News