Uncategorized
डोईवाला में सड़क हादसा : अनियंत्रित हुआ ओवरलोड डंपर, चपेट में आए तीन वाहन, दो की मौत, कई घायल

डोईवाला से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. रेत से भरे ओवरलोड डंपर ने अनियंत्रित होकर तीन वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
डोईवाला में बड़ा सड़क हादसा
हादसा सोमवार सुबह का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा डंपर लच्छी वाला टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित हो गया. इस दौरान डंपर की चपेट में तीन वाहन आ गए और टोल प्लाजा के पोल से जा टकराए.
हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत
डंपर की चपेट में आने से 2 वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और एक वाहन डंपर और पोल के बीच फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को बाहर निकालर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतकों का विवरण
मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी रायपुर और पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पंवार के रूप में हुई है. मृतकों के के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. पुलिस के अनुसार दोनों मृतक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट टिहरी में नियुक्त थे. दोनों ही युवक देहरादून से टिहरी के लिए रवाना हुए थे
















