Connect with us

उत्तराखण्ड

नहीं थम रहें सड़क हादसे, अब डंपर से टकराया बाइक सवार, मौके पर हुई मौत

नैनीताल जिले के ज्योलिकोट में एक बाइक सवार की डंपर से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है। ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि ओखलकांडा निवासी बाइक चालक 19 वर्षीय सूरज पुत्र हरीश चंद आर्या ज्योलिकोट से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था। सूरज की मोटरसाइकिल संख्या यू.के.04 एम 8954 अपनी साइड पर चल रहे डंपर के नीचे जा घुसी।आशंका जताई जा रही है कि डोलमार के समीप हल्के मोड़ में सूरज अनियंत्रित हो गया होगा और डंपर से जा भिड़ा। हालांकि पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिलने के कारण जांच के बाद ही हादसे का मुख्य कारण पता चल सकेगा।गुरुवार शाम लगभाग 7:15बजे हुए हादसे के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहगीरों और स्थानीय लोगों ने सूरज को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  रफ्तार का कहर : दुल्हन को विदा कर जा रहें थे घर तभी हो गया हादसा, मची चीख पुकार, छह की दर्दनाक मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News