Connect with us

Uncategorized

जैंती डांग गांव में फटा बादल, सैलाब में बह गया रास्ता


देर रात उत्तराखंड में पौड़ी से लेकर रूद्रप्रयाग तक बारिश आफत बनकर बरसी। पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर विधानसभा के थलीसैंण ब्लॉक का चौथान पट्टी जैंती डांग गांव में बादल फचने से तबाही मच गई। बादल फटने के कारण मलबा आने से गांव में भारी नुकसान हुआ है।


पौड़ी जिले के श्रीनगर विधानसभा के थलीसैंण ब्लॉक का चौथान पट्टी जैंती डांग गांव में फटा बादल बादल फटने से खेतों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं घरों के अंदर भर मालबा भरने के कारण भी भारी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि के कारण चौथान क्षेत्र की छोटी-छोटी पुलिया बह गई हैं।

भारी बारिश में बह गया संकेश्वर मंदिर का रास्ता
भारी बारिश के कारण चौथान का सेंटर पॉइंट संकेश्वर मंदिर को काफी नुकसान हुआ है। संकेश्वर मंदिर को जाने वाला रास्ता सैलाब में बह गया। कई लोगों के गौशाला मलबे में दब गई है। चौथान गांव में मलबे में बदने के कारण छह बकरियां मर गई हैं। भारी बारिश के कारण खेतों को भी भारी नुकसान हुआ है।

पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश के चलते स्कूल बंद
पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए कल एक अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। भारी बरसात को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग द्वारा गढ़वाल के चार जिलों में कुमाऊं के दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

More in Uncategorized

Trending News