Uncategorized
Ranji Trophy में भी बरकरार है Rohit Sharma का फ्लॉप शो, 10 साल बाद वापसी पर भी हुए फेल
रणजी ट्रॉफी(Ranji Trophy) में भी रोहित शर्मा( Rohit Sharma) का फ्लॉप शो बरकरार है। 10 साल बाद रोहित ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की है। 23 जनवरी से मुंबई और जम्मू एंड कश्मीर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में मुंबई के लिए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन पहुंच गए। तो वहीं उनके साथ यशस्वी जायसवाल भी फेल साबित हुए। जहां रोहित 19 गेंदों में तीन रन बानकर चलते बने तो वहीं यशस्वी जायसवाल भी आठ गेंदों में चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Ranji Trophy में भी फ्लॉप रहे Rohit Sharma
रोहित शर्मा ने 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2015 में यूपी के खिलाफ खेला था। जिसमें उनके नाम शतकीय पारी दर्ज है। ऐसे में वापसी के बाद उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली गई। जिसमें रोहित ने तीन मैचों में 31 रन बनाए। इसके बाद से ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। लोग उन्हें संन्यास लेने तक की सलाह दे रहे हैं। फॉर्म में वापसी को लेकर उन्हें रणजी में खेलने के आदेश दिए गए थे। लेकिन वहां पर ही अपने पहले मुकाबले में वो फ्लॉप साबित हुए।
तीन रन बनाकर हुए आउट
मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पहले बल्लेबाजी करने आए। हालांकि 19 गेंदों का सामना करने के बाद भी रोहित शर्मा संघर्ष करते नजर आए। जम्मू एंड कश्मीर के बॉलर उमर नाजिर की गेंद पर वो कैच आउट हो गए। जिसके बाद कप्तान अंजिक्य रहाणे को भी उमर नाजिर ने बोल्ड किया। रहाणे 17 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए।
रणजी ट्रॉफी में पहला मैच
बता दें कि साल 2006-07 में रोहित ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। ईडन गार्डन्स में बंगाल के खिलाफ उन्होंने अपना पहला मैच खेला था। जिसमें उन्होंने 48 गेंदों में 21 रन बनाए थे। इसके साथ ही पहले मैच में उन्होंने गेंदबाजी भी की थी। ये मैच ड्रॉ रहा था