Connect with us

उत्तराखण्ड

50 हजार रूपये की रिश्वत लेते विपणन अधिकारी को पकड़ा रंगे हाथ

रिश्वत खोरों पर कार्रवाई लगातार जारी है। वही विजिलेंस ने खाद्य विभाग मण्डी परिसर बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर के विपणन अधिकारी को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में शिकायत करते हुए कहा था कि उनकी बन्नाखेड़ा में चावल की मिल है। वह सरकारी धान लेते है फिर उसका चावल बनाकर सरकार को देते है। जिसके लिए सरकार तरफ से उन्हें कुटाई, बुलाई, सफाई आदि के पैसा दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र में तैनात मोहन सिंह टोलिया विपणन अधिकारी ने उनसे 19.50 रूपये प्रति कुन्तल की दर से घूस मांगी ।
इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप गठित की।

कार्यवाही करते हुए टीम ने गुरुवार को मार्केटिंग इंस्पेक्टर मोहन सिंह टोलिया (निवासी केयर ऑफ कृष्ण कुमार संजय कालोनी मण्डी बाजपुर, जिला ऊधमसिंहनगर ) को शिकायतकर्ता से 50,000/- रूपये (पचास हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। वही अभियुक्त से पूछताछ जारी है।

जिस जिस पर निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेशन महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर 24X7 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेशन द्वारा अपील की है।

यह भी पढ़ें -  गुलदार के आतंक से लोग थे परेशान फिर मुर्गे के लालच में फंस गया
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News