Connect with us

Uncategorized

चमोली मज्याड़ी तल्ली में पेयजल की समस्या से ग्रामीण हलकान, आंदोलन की दी चेतावनी


चमोली: गैरसैंण विकासखंड के दूरस्थ गांव मज्याड़ी तल्ली के ग्रामीण विगत एक माह से पानी की किल्लत से परेशान होकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं. ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इसके हालात जस के तस बने हुए हैं. जिस कारण ग्रामवासियों को पेयजल की किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं पेयजल की समस्या से ग्रामवासियों में खासा रोष है.

मुख्यमंत्री पोर्टल व विभागीय अधिकारियों से लगा चुके गुहार
इस संबंध में ग्रामीण गंगा सिंह कनवासी व संगीता देवी ने बताया कि कई बार ग्रामीण जल संस्थान कर्मियों से लेकर अधिकारियों तक पेयजल किल्लत की समस्या से अवगत करा चुके हैं. किंतु हालात जस के तस बने हुए हैं. बताया कि पेयजल समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है, लेकिन अब तक कोई भी समाधान नहीं हो पाया है. जिस कारण ग्रामवासी बूंद-बूंद पानी को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं. कहा कि विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की फरियाद सुनने को तैयार नही हैं. जिस कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है.

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने कहा कि अगर पेयजल समस्या का समाधान शीघ्र नहीं होता है तो समस्त ग्रामवासी विभाग व सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी. बता दें कि पर्वतीय अंचलों में भीषण गर्मी से पेयजल की समस्या बढ़ जाती है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं गर्मी के सीजन में नदियों और प्राकृतिक जल स्रोतों का पानी कम हो जाता है

यह भी पढ़ें -  लोहाघाठ में चप्पे-चप्पे पर लगेंगे CCTV कैमरा

More in Uncategorized

Trending News