उत्तराखण्ड
निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर सैम फोर्ड स्कूल: बिष्ट
हल्द्वानी। सैम फोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट दया सागर बिष्ट ने कहा की विधालय में प्रवेश प्रक्रिया आरभ हो चुकी हैं। इसलिए अभिभावक समय पर आकर अपने बच्चे का प्रवेश करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सैम फोर्ड विद्यालय की स्थापना 2016 में की गई थी। स्थापना के बाद से विद्यालय ने लगातार प्रगति हासिल की है। वर्तमान में विद्यालय में 1380 बच्चे अध्ययनरत है। विद्यालय सीबीएससीई से मान्यता प्राप्त है। नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक बच्चे पढ़ रहे हैँ। पिछले तीन साल से लगातार हमारे विद्यालय को सीबीएससीई से ए कटेगीरी रेटिंग दी जा रही है। जिसके पीछे हमारे टीचर, स्टॉफ व बच्चों की मेहनत है।

विद्यालय के बारे में चेयरमैन श्री बिष्ट ने और भी क्या कहा ध्यान से सुने।
रिपोर्ट- उदयवीर सिंह














