Connect with us

उत्तराखण्ड

सारथी फाउंडेशन समिति ने फलदार पोंधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस धूम धाम से मनाया

संवाददाता शंकर फुलारा

हल्द्वानी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति ने सेक्रैट हार्ट स्कूल के सामने उप्रेती बगीचे में फलदार पोंधे लगाकर धूम धाम से मनाया गया।
आज के कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ के रूप में सारथी के सदस्य एवं सेवानिवृत कृषि अधिकारी श्री गिरिश चंद्र लोहनी जी की देखरेख में फलदार पेड़ों का रोपण किया गया।

उन्होंने पेड़ों को लगाने के तरीके एवं रखरखाव के बारे में सभी सदस्यों को विस्तार से बताया। संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त ने आये हूए सभी सम्मानित जनों का आभार धन्यवाद ब्यक्त कर पर्यावरण दिवस की बधाई दी,
कार्यक्रम का संचालन समन्वयक ज्ञानेंद्र जोशी जी द्वारा किया गया,
आज के कार्यक्रम में सारथी परिवार से सुमित्रा प्रसाद,नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,हितेंद्र उप्रेती,गिरिश लोहनी,उमेश सैनी,दीक्षा पंत पांडे,पूजा पंत,मंजू सनवाल,जाकिर हुसैन,केतन जायसवाल,संतोष गौड़,शीला राणा,हेमा जोशी,भावना पांडे,तनुजा टकवाल,कमला जोशी,कला नेगी,तारा बिष्ट,रोली, आदि ने सहभागिता की ।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसे में 38 लोगों की मौत के बाद भी नहीं सुधर रहें लोग, जारी है ओवरलोडिंग का खेल

More in उत्तराखण्ड

Trending News