Connect with us

उत्तराखण्ड

सारथी फाउंडेशन समिति ने नए सत्र के आगाज पर बच्चों को की स्टेशनरी वितरित

सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा हर वर्ष नए सत्र के आगाज पर बच्चों को स्टेशनरी वितरित किया जाता है।इसी के तहत आज भी फाउंडेशन समिति के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमोरी मल्ली नगर क्षेत्र की प्रधानाचार्या चम्पा पुरोहित एवं दीपा जोशी की उपस्थिति में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गयी। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं कविताओं का पाठ किया गया।

तत्पश्चात प्रधानाचार्या चम्पा पुरोहित द्वारा संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सारथी फाउंडेशन समिति समय समय पर हमारे स्कूल में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन करती है । मै स्कूल की तरफ से सभी का धन्यवाद करते हुए आशा करती हूँ कि आप इसी तरह आगे भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के प्रमुख व्यवसाई कमल जोशी को संस्था का आई कार्ड पहना कर संस्था में सामिल किया गया।

इस दौरान नवीन पंत,सुमित्रा प्रसाद, ज्ञानेंद्र जोशी,दीक्षा पंत पांडे,मंजू सनवाल,पूजा पंत,भावना जोशी,कमल जोशी,हेमा जोशी,मीना शाही,तारा बिष्ट,बबिता टकवाल,गीता बेलवाल,भावना पाण्डे, केतन जायसवाल,संतोष ,कैलाश जोशी आदि की मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  बाइक के साथ नाले में बहा युवक, लापता
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News