Connect with us

उत्तराखण्ड

सतपाल महाराज ने कर दिया एलान, सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन

देहरादून। भाजपा देशभर में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दे रही है। विभिन्न संस्थाओं की चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से इसका संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।वहीं राज्य के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उन व्यक्तियों को भी चुनाव लडऩे देने की पैरवी कर रहे हैं, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं।

यहां पहुंचे कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि जिन व्यक्तियों के 25 जुलाई 2019 से पहले के दो से अधिक बच्चे हैं, वे चुनाव लड़ सकते हैं। उन पर दो बच्चों का नियम लागू नहीं होगा।सरकार ने वर्ष 2019 में पंचायती राज अधिनियम में संशोधन कर त्रिस्तरीय पंचायतों में चुनाव लडऩे के लिए दो बच्चों की शर्त का प्रविधान कर दिया था।

इस बीच कुछ लोग सरकार के इस निर्णय के विरुद्ध नैनीताल हाईकोर्ट गए। सितंबर में हाईकोर्ट ने आदेश पारित किया कि अधिनियम में यह संशोधन 25 जुलाई 2019 को पारित हुआ।

ऐसे में यह नियम इस अवधि से पहले वालों पर लागू नहीं होगा। इसके बाद विभाग ने सभी जिलों को हाईकोर्ट के आदेश की प्रति भेज दी थी और फिर अक्टूबर 2019 में इसी आधार पर पंचायत चुनाव हुए।यही नहीं, सरकार बाद में इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई। सुप्रीम कोर्ट में यह मामला अभी विचाराधीन है।

यहां पहुंचे पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने साफ किया कि त्रिस्तरीय पंचायतों में चुनाव लडऩे के इच्छुक ऐसे सभी व्यक्ति पात्र होंगे, जिनके 25 जुलाई 2019 से पहले के दो से अधिक बच्चे हैं। इन पर दो बच्चों वाला नियम लागू नहीं होगा। 25 जुलाई 2019 के बाद वालों पर ही दो बच्चों का नियम लागू होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान कल, EVM में बंंद होगा 55 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News