Connect with us

कुमाऊँ

शनिवार को टेक्सी वाहनों की हो सकती है हड़ताल हल्द्वानी में फिटनेस सेंटर द्वारा अवैध वसूली का है मामला


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल उत्तराखंड व महा संगठन टैक्सी यूनियन नैनीताल जिला नैनीताल में लिखित में किए आदेश जारी आवाजाही को लेकर यात्रियों को उठानी पड़ सकती है परेशानियां महासंघ टैक्सी यूनियन द्वारा श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन टनकपुर को भी एक आदेश जारी किया गया है जिसमें बताया गया है जनपद नैनीताल के संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में फिटनेस सेंटर के निजी हाथों में दिए जाने से वाहन स्वामियों का शोषण हो रहा है जिसमें बताया गया है फिटनेस सेंटर के द्वारा वाहन को पास करने के लिए वाहन स्वामियों से अवैध वसूली की जा रही है जिससे वाहन स्वामियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।
फिटनेस सेंटर द्वारा जिन वाहनों के पास परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत प्रदूषण केंद्रों के द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र हैं निजी फिटनेस सेंटर उस प्रमाण पत्र को अमान्य कर देता है और फिटनेस सेंटर के द्वारा वाहन के फिटनेस में जाने के दौरान फेल होने पर पुनः फिटनेस शुल्क लिया जाता है जबकि पूर्व में परिवहन विभाग द्वारा एक ही बार फिटनेस शुल्क लिया जाता है । और निजी फिटनेस सेंटर जितनी बार वहांन जांच के लिए अंदर प्रवेश करवाता है उतनी बार शुल्क लिया जाता है व वाहन फिटनेस सेंटर में फिटनेस के कोई मानक तय नहीं है ना ही इसके पूर्व में किसी वाहन मालिक को इसकी जानकारी दी गई है कि फिटनेस के दौरान वहांन में क्या-क्या मानक तय हैं।

इतना ही नहीं बल्कि वाहन फिटनेस सेंटर में वाहन फिटनेस के दौरान मालिक चालक को अपने वाहन के साथ फिटनस केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं है जांच के दौरान वहांन में क्या कमियां है या नहीं है यह फिटनेस सेंटर से तय करता है जिस कारण फिटनेस के दौरान अनियमितता होने की पूर्ण आशंका है वहीं मुझे फिटनेस सेंटर के परिसर में कई सारे बाहरी व्यक्ति अर्थात दलाल की उपस्थिति हमेशा बनी रहती है दोनों के आपसी मिली भगत से वाहन स्वामियों का शोषण हो रहा है वहीं इस मामले पर संज्ञान न लेने पर वह कार्रवाई न करने पर महा संगठन टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल व महा संगठन टैक्सी यूनियन नैनीताल द्वारा 27 जनवरी 2024 को टैक्सियों की हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
वहीं इस पूरे मामले पर श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार ने बताया महा संगठन टैक्स यूनियन कुमाऊँ मंडल उत्तराखंड के आदेशानुसार कल शनिवार 27 जनवरी को टनकपुर में टैक्सियों की हड़ताल रहेगी क्योंकि टैक्सी स्वामियों का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बताया हल्द्वानी में फिटनेस सेंटर द्वारा अवैध वसूली और फिटनेस के दौरान अनियमितता होने व दलालों की उपस्थिति से मिली भगत होने पर टैक्सी स्वामी चालकों का शोषण हो रहा है जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल उत्तराखंड क्या आदेश का पालन करते हुए संगठन और टैक्सी स्वामियों को हम पूरा समर्थन करते हैं

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : खेलते समय नदी में बहा 14 वर्षीय मोहित, तलाश जारी
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News