Connect with us

कुमाऊँ

एसबीआई व बीओबी की कैश डिपॉजिट मशीनें बनी शोपीस

हल्द्वानी में एसबीआई और बीओबी के कैश डिपॉजिट मशीनें बनी शोपीस। सप्ताह में छुट्टी के दिनों अक्सर एसबीआई और बीओबी के एटीएम मशीनें शोपीस बन के रह जाते हैं, जिससे ग्राहकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई व्यवसाई जो शाम को कैश डिपॉजिट मशीनों में रकम जमा करते हैं उनको उस शहर के एटीएम की खाक छाननी पढ़ रही है।

लोग शहर में जितने भी कैश डिपाजिट की मशीनें हैं उन के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं, कभी कालाढूंगी रोड कभी नैनीताल रोड कभी काठगोदाम तो कभी मंडी तक दौड़ रहे हैं।

एसबीआई और बीओबी के ग्राहकों में बैंकों के प्रति काफी रोष है। जहां एक ओर डिस्टल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए सरकार जोर दे रही है वही एसबीआई और बड़ौदा बैंक के एटीएम ग्राहकों का भरोसा तोड़ने में सबसे ऊपर हैं। जो लोग किस्त और अन्य धन जमा करने या भेजने के लिए कैश डिपाजिट मशीनों के ऊपर निर्भर हैं। वह शहर में केवल शोपीस बनकर रह गई है। कालाढूंगी रोड में भारतीय बाल विद्या मंदिर के नजदीक बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम तो काफी समय से बंद पड़ा है। वही कुसुमखेड़ा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में दो-दो कैश डिपॉजिट की मशीनें बंद पड़ी है। जिससे लोग शहर के दूसरी कैश डिपॉजिट मशीनों की खाक छान रहे हैं।

रिपोर्ट शंकर फुलारा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन 40 गुमशुदा श्रद्धांलुओं को चम्पावत पुलिस नें परिजनों से मिला कर लोटाई मुस्कान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News