Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में 27 जुलाई से दो अगस्त स्कूल रहेंगे बंद

हरिद्वार में 27 जुलाई से दो अगस्त तक एक से कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने यह निर्णय कांवड़ यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया है। जिलाधिकारी धीरज सिंह ने कहा कि शहर में भीड़ बढ़ने लगी है इसलिए स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र और कॉलेज भी बंद रहेंगे।आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। शिवभक्त भी बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं। लेकिन आज से पंचक लगने के कारण कम लोग कांवड़ उठाएंगे। लेकिन पंचक खत्म होने के बाद 28 जुलाई से कांवड़ यात्रा फिर से जोर पकड़ेगी। माना जा रहा है कि पंचक के बाद अधिक भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में रास्ते बंद होने के चलते स्कूल कॉलेजों तक पहुंचना मुश्किल होता है। इसलिए जिला प्रशास ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा यहां नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी भाजपा नेता हुआ गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News