Connect with us

उत्तराखण्ड

एसडीआरएफ ने चीला पावर हाउस के निकट नहर से बरामद किया लापता वन अधिकारी का शव

ऋषिकेश। चीला रेंज में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की मौत हो गयी थी। एक महिला अधिकारी वन्य जीव प्रतिपालक चीला, आलोकी दुर्घटना में लापता हो गयी थी, जिनकी तलाश में एसडीआरएफ द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। आज 11 जनवरी 2024 को सुबह तड़के ही एसडीआरएफ द्वारा सर्च आपरेशन आरम्भ कर दिया गया था। मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट एसडीआरएफ के आदेशानुसार एसडीआरएफ के विशेषज्ञ गोताखोर द्वारा चीला पावर हाउस के निकट सर्चिंग आरम्भ की गई। वही दूसरी ओर राफ्ट द्वारा पुनः घटनास्थल से लेकर पावर हाउस तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम को चीला पावर हाउस के निकट नहर में एक शव बरामद हुआ।

मौके पर मौजूद निरीक्षक कवींद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि बरामद शव की शिनाख्त घटना में लापता महिला अधिकारी के रूप में हो गयी है। एसडीआरएफ द्वारा बरामद शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीआरएफ द्वारा सोमवार से ही लापता अधिकारी की तलाश में। निरन्तर गहन सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था।जहां एक ओर एसडीआरएफ द्वारा अत्याधुनिक खोजी उपकरण जैसे सोनार एवम अंडरवाटर ड्रोन के माध्यम से गहन सर्चिंग की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर एसडीआरएफ के डीप डाइवर्स द्वारा स्कूबा डाइविंग करते हुए नहर की तल तक गहराइयों में खोजबीन जारी रखी गयी थी।आज चीला शक्ति नहर का पानी कम किया गया, जिसके उपरांत राफ्ट, मोटर बोट, डीप डाइवर्स इत्यादि की सहायता से नहर में सर्च किया गया, जिसके उपरांत सर्च ऑपरेशन सार्थक हुआ।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने जीईपी सूचकांक का शुभारंभ किया, कहा उत्तराखंड दुनिया का पहला राज्य है

More in उत्तराखण्ड

Trending News