Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

4 176 मतदान कार्मिकों के द्वितीय चरण की प्रशिक्षण की​ तिथियां तय


लोकसभा सामान्य निर्वाचन—2024 की तैयारियां
अल्मोड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में कुल 4176 मतदान कार्मिकों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण तिथियों का निर्धारण कर दिया है।
उन्होंने बताया कि 03 अप्रैल, 2024 को विधानसभा सल्ट व पिंक बूथ के 376 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ऑडिटोरियम एसएसजे परिसर में दिया जायेगा। विधानसभा द्वाराहाट के 328 कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रातः 09 बजे से सांय 05ः30 बजे तक उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 04 अप्रैल, 2024 को विधानसभा सल्ट के 304 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ऑडिटोरियम एसएसजे परिसर में दिया जायेगा जबकि विधानसभा द्वाराहाट के 324 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09 बजे से सांय 05ः30 बजे तक उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में दिया जायेगा।05 अप्रैल, 2024 को विधानसभा जागेश्वर के 412 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ऑडिटोरियम एसएसजे परिसर में दिया जायेगा जबकि विधानसभा रानीखेत के 304 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09 बजे से सांय 05ः30 बजे तक उदयशंकर नाट्य अकादमी में दिया जायेगा। 06 अप्रैल, 2024 को विधानसभा जागेश्वर के 408 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ऑडिटोरियम एसएसजे परिसर में दिया जायेगा। विधानसभा रानीखेत के 300 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09 बजे से सांय 05ः30 बजे तक उदयशंकर नाट्य अकादमी में दिया जायेगा। 07 अप्रैल, 2024 को विधानसभा अल्मोड़ा के 340 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ऑडिटोरियम एसएसजे परिसर में दिया जायेगा और विधानसभा सोमेश्वर के 336 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09 बजे से सांय 05ः30 बजे तक उदयशंकर नाट्य अकादमी में दिया जायेगा।
08 अप्रैल, 2024 को विधानसभा अल्मोड़ा व पिंक बूथ के 412 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09 बजे से सांय 05ः30 बजे तक ऑडिटोरियम एसएसजे परिसर में दिया जायेगा जबकि विधानसभा सोमेश्वर के 332 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण प्रातः 09 बजे से सांय 05ः30 बजे तक उदयशंकर नाट्य अकादमी में दिया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कार्मिकों/अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था, उपस्थिति, खान-पान, पेयजल तथा प्रशिक्षण स्थल पर साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति, वीडियोग्राफी, पोस्टल बैलेट, ईडीसी, ईवीएम आदि से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत

More in Uncategorized

Trending News