Connect with us

उत्तराखण्ड

हिडन फॉल का खुला राज : युवक की मौत के मामले में उसके दोस्तो पर मुकदमा दर्ज

ज्योलिकोट क्षेत्र के गधेरे में स्थित ढकियाताल में बीते 25 जून को डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद उसके चार दोस्त फरार हो गए और पुलिस व परिजनों को युवक के बारे में गुमराह करते रहे।जिस पर पुलिस ने मृतक के चार दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बता दें कि नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर ज्योलीकोट पेट्रोल पंप के समीप ढकिया ताल में बीते मंगलवार को रुद्रपुर से पांच युवक पहुंचे थे। ढकियाताल में नहाते समय संदिग्ध हालात में मोहित आर्या की मौत हो गई थी। जिसको ताल में डूबा छोड़ कर उसके चारों दोस्त उसके कपड़े व मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए थे।मृतक के परिजनों व पुलिस की ओर से पूछताछ की तो उन्होंने परिजनों को तो गुमराह किया ही साथ ही पुलिस को भी गुमराह करने लगें। ढकियाताल में मोहित का शव मिलने के बाद जब पूछताछ की तो युवकों ने कई कहानियां बनाईं। जिस कर पुलिस की छानबीन में जुट गई। मृतक के दोस्तों की घोर लापरवाही सामने आई जिस पर पुलिस ने उसके चारों दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।मामले में एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मृतक के चार दोस्तों रुद्रपुर निवासी अंकित प्रजापति, सोनू, अक्षय, कृष्णा के खिलाफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए व 201के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। संवादजिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में नहाना प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस ने क्षेत्र में जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगा दिए हैं। इसके बाद भी यहां नहाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें -  सड़क किनारे खड़ी 10 टायरा गाड़ी के 04 टायर चुरा ले गये अज्ञात चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News