Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के की तिथि घोषित, देखिए

रामनगर। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। जिसके अनुसार परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हो जाएंगी और 11 मार्च तक चलेंगी। वहीं आज शनिवार को बोर्ड कार्यालय सभागार में सभापति एसबी जोशी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें बताया गया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 49 एकल व 1196 मिश्रित कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस बार परीक्षा में 2,23,403 परीक्षार्थी देंगे। हाईस्कूल में 1,13,690 व इंटरमीडिएट में 1,09,713 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बताया कि सुबह दस से एक बजे तक परीक्षाएं कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें -  अंगीठी जलाकर सोने से बेहोश हुई बुजुर्ग महिला पुलिस बनी देवदूत।

More in उत्तराखण्ड

Trending News