खेल
ऑल स्टार बॉक्सिंग अकादमी के बच्चो का सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन
हल्द्वानी। ऑल स्टार बॉक्सिंग अकादमी के बच्चो का सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ । अकादमी के कोच और संस्थापक आसिफ हुसैन अंसारी ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने बताया कि 04/ 04 / 22 से 08 / 04 / 22 तक देहरादून में सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निकिता पांडे 32 – 34 , प्रियांशी राज 46 – 48 , निशा बिष्ट 50 – 52 , माही बिष्ट 52 – 54 , भावेश आर्य 38 – 40 , नवल चौहान 35 – 37 , हिमेश भादुला 42 – 44 , देवांश कथायत 52 – 55 इतने भार वर्ग में ये सभी बॉक्सर प्रतिभाग करेंगे ।
बॉक्सिंग अकादेमी केंद्र के निखिल बलुटिया ने भी बच्चो का अभिनंदन किया । कात्यानी फाउंडेशन की आशा शुक्ला ने भी बच्चो की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की ।