Connect with us

उत्तराखण्ड

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योर्तिमठ की प्रिंसी का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयन।

ज्योर्तिमठ (चमोली)। सरस्वती विद्या मंदिर ज्योर्तिमठ की छात्रा प्रिंसी पांडे का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन। देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में सीमांत जोशीमठ विद्या मंदिर ज्योर्तिमठ की होनहार छात्रा प्रिंसी पांडे ने प्रतिभाग कर प्रदेश स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रिंसी पांडे ने स्वास्थ्य कल्याण एवं पोषण विषय में परियोजना तैयार की गई। अब राष्ट्रीय स्तर के लिए भोपाल में 3 से 6 जनवरी की बीच राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें देश भर के बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर पैनखंडा क्षेत्र में खुशी की लहर बनी है। प्रिंसी के प्रदेश नेतृत्व करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने कहा कि प्रिंसी की इस सफलता पर विद्यालय परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रिंसी एक होनहार छात्रा है उन्होंने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 94 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश मेरिट लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज किया था। प्रिंसी पांडे गणाई की रहने वाली है जो विद्या मंदिर की छात्रा है प्रिंसी पांडे के मार्गदर्शक आचार्य हरेंद्र नेगी के साथ विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने छात्रा की शानदार सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी, बिटिया प्रिंशी के इस इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बाद पूरे क्षेत्र में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं तथा बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं ।

यह भी पढ़ें -  तेज रफ्तार का कहर : दो कारों की हुई जोरदार भिड़ंत

More in उत्तराखण्ड

Trending News