Connect with us

उत्तराखण्ड

राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में शिक्षक अभिभावक परिषद के अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार आबिद हुसैन

टनकपुर ( चम्पावत )राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में शुक्रवार (13 दिसंबर) को शिक्षक अभिभावक संघ का गठन कर किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुपमा तिवारी की अध्यक्षता में सत्र 2024- 25 हेतु अभिभावक शिक्षक संघ के गठन हेतु एक बैठक महाविद्यालय में आयोजित की गई। जिसके बाद सत्र 2024 -25 हेतु अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का चयन कर संघ का गठन किया गया।
शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष के रूप में आबिद हुसैन, सुनीता देवी ग्राम को उपाध्यक्ष, कर्मवीर सिंह सचिव, वरिष्ठ प्राध्यापक अब्दुल शाहिद, पूर्व छात्र नीरज सिंह बिष्ट को शिक्षक अभिभावक संघ का सदस्य चुना गया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक और शिक्षक अभिभावक संघ के प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार कटियार द्वारा बैठक में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए, बैठक के उद्देश्यों को संक्षिप्त प्रस्तुति। बैठक में महाविद्यालय की उपलब्धियां का विवरण जैसे खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों, महाविद्यालय के विशेष कार्यक्रम और प्रोजेक्ट की जानकारी छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर, चर्चा छात्रों की उपस्थिति और अनुशासन पर चर्चा, अभिभावकों से छात्रों की कठिनाई और आवश्यकताओं के बारे में सुझाव समाधान हेतु कदम उठाने की योजना, संस्थान के विकास में अभिभावकों की भूमिका, अभिभावकों की अपेक्षाओं और सुझावों का आदान-प्रदान, छात्रवृत्ति, उद्यमिता कार्यक्रम जैसे देवभूमि उद्यमिता योजना और करियर काउंसलिंग पर चर्चा, नई शैक्षणिक और सहायक सुविधाओं की जानकारी, छात्रों के लिए नैतिकता कैरियर गाइडेंस और मानसिक स्वास्थ्य पर मार्गदर्शन आदि विषयों पर विचार विमर्श किया। अंत में विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अनुपमा तिवारी द्वारा बैठक का सारांश बताते हुए अभिभावकों को धन्यवाद और आगे संवाद की योजना को व्यक्त किया गया।
बैठक में डॉ सुमन कुमारी, डॉ पंकज उप्रेती, डॉ ब्रह्मानंद, डॉ विमल जोशी, डॉ रोहित शर्मा, डॉ विजय डालाकोटी, रजत शाही, पुनीत जोशी व महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने की घटना पर मुख्य शिक्षा अधिकारी. खंड शिक्षा अधिकारी को दिया शोकॉज

More in उत्तराखण्ड

Trending News