Connect with us

उत्तराखण्ड

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान मेंसीनियर पुरूष क्रिकेट लीग 3 अप्रैल से


अल्मोड़ा। सी.ए.यू. के निर्देशानुसार, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के द्वारा सीनियर पुरुष वर्ग की जिला लीग प्रतियोगिता 3 अप्रैल 2023 (सोमवार) से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के अंतर्गत 6 क्लब रजिस्टर्ड है, जो लीग में प्रतिभाग करेंगे।
आगामी सत्र के लिए क्लब फीस जमा करने एवं सीनियर (ओपन) वर्ग खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।
खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, 3 साल के शैक्षणिक प्रमाणपत्र अथवा नौकरी करने वाले खिलाड़ी सैलरी स्टेटमेंट, एवं नवीनतम फ़ोटो देना अनिवार्य होगा।
कोई नया क्लब अगर क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करना चाहता है तो एसोसिएशन कार्यालय राधा स्पोर्ट्स, रानीखेत में सम्पर्क कर सकता है। लीग प्रदर्शन के आधार पर ही जिले टीम का चयन किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  तीन दिन में भुगतान न हुआ तो परिवार संग धरने पर बैठेंगे ठेकेदार शत्रुघन कोठारी

More in उत्तराखण्ड

Trending News