Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

शरदोत्सव मेला: पहले दिन केंद्र बिंदु बने बिग बॉस एंड रोडीज विनर

आशुतोष कौशिक माया कुलश्रेष्ठ का नृत्य खूब सराहा गया

हल्द्वानी। मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित शरदोत्सव मेला हल्द्वानी सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, राजू नरूला, हरीश पाण्डे ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। शरदोत्सव मेला समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं निर्माता निर्देशक विक्की योगी ने सभी अतिथियों एवं अतिथि कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि शरदोत्सव मेला सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप देने व फिल्म संस्कृति पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विगत 20 वर्षों से जिलाधिकारी नैनीताल के मुख्य संरक्षण में शासन प्रशासन और जनता के संयुक्त प्रयासों व सहयोग से शरदोत्सव मेले का आयोजन संस्थान द्वारा किया जाता आ रहा है। रविवार को अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि शरदोत्सव मेला 2021 जो कि विगत 20 वर्षों से हल्द्वानी में आयोजित हो रहा है वह स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कराने के साथ ही कलाकारों को आगे की राह दिखाने में सफल रहा है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारी धरोहर है। विक्की योगी विगत 20 वर्षों से कलाकारों को जो मंच प्रदान करा रहे है वह वास्तव में सराहनीय प्रयास है।
रोडीस विनर आसुतोष कौशिक ने कहा कि यह मेरा हल्द्वानी में पहला आगमन है। उन्होने कहा कि स्टेज यानि मंच हमें जीवन में आगे बढ़ने की सीख देती है। शरदोत्सव मेला का मुख्य आकर्षण बिग बॉस विनर एंड रोडीज विनर आशुतोष कौशिक व मिस इंडिया फाइनल लिस्ट एंड अभिनेत्री श्रेया खन्ना कत्थक नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ पूरे भारतवर्ष में धूम मचाई है वॉकवे मॉल के प्रबंध निदेशक सदस्य मेला समिति के मुख्य संयोजक नीरज शारदा व रंगकर्मी हरीश चंद्र पांडे को समिति के पदाधिकारियों ने सोल उड़ा कर सम्मानित किया नृत्यांगना रिया टम्टा, श्रेया भट्ट का नृत्य देख दर्शक झूम उठे जूनियर किशोर के नाम से प्रसिद्ध गायक तारीक किशोर सिमरन वर्मा की ग़ज़ल लोक गायक जगदीश चंद्र उपाध्याय, गौरव बजेला जसवाल, गिरीश चन्द्र बुग्याल व राकेश खंनवाल के उत्तरांचली गीतों ने धूम मचाई कॉमेडी मिमिक्री आर्टिस्ट अनिल भटनागर ने खूब गुदगुदाया अल्मोड़ा से आई घूगूती कला सांस्कृतिक समिति राजकुंवर की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी राजकीय महिला डिग्री कॉलेज नवाबी रोड हल्द्वानी एमबी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी एसकेएम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी महात्मा गांधी इंटर कॉलेज हल्द्वानी इंपीरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार, ए पी एस स्कूल लामाचौड, केन्द्रीय विधालय हल्द्वानी के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर गांधी स्कूल के प्रबंधक मोहन सिंह बोरा, समिति के महासचिव कौस्तुभ चंदोला स्वागत समिति के अध्यक्ष सुनील बमेटा विजयालक्ष्मी फाउंडर सदस्य जहीर अंसारी, मीडिया प्रभारी गिरीश चंद्र चंदोला, कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर तारिक अहमद जी को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -  नौकर ने की वारदात:मासूम का गला रेत झाड़ियों में फेंका, हालत गंभीर

खनवाल की गायिकी में झूमे दर्शक

हल्द्वानी । शरदोत्सव मेला हल्द्वानी में राकेश खनवाल की गायिकी ने लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया। मन को बाटो … पहाड़ ठण्डो पाणी पी आली … बसन्ती छोरी गाने में लोगों ने झूमकर खनवाल की गायकी का खूब आनंद लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News