उत्तराखण्ड
शारदा खनन व्यवसाइयों नें मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन: शारदा खनन को जल्द खोले जाने के साथ अन्य मांगो की करी मांग
टनकपुर (चम्पावत)खनन कार्य से जुड़े क्षेत्र के सैकड़ो व्यवसाइयों ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज कर खनन कार्यों में आ रही समस्याओं के निवारण की मांग की है।
प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को क्षेत्र के अधिकांश खनन व्यवसाययों ने शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी आकाश जोशी को दिया। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में सैकड़ो व्यवसाययों ने शारदा खनन गेट जल्द से जल्द खुलवाए जाने की मांग की है। बताया कि शारदा खनन गेट न खुलने से हजारों परिवार बेरोजगार की कगार पर खड़े हैं। बताया कि टनकपुर क्षेत्र मे रोजगार का साधन केवल खनन ही है। इधर गेट न खुलने से हजारों परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यवसाईयों ने कहा कि क्षेत्र में सीम चुका और शारदा खनन में निगम द्वारा रॉयल्टी ली जाती है। उसमें काफी ज्यादा अंतर है। प्राइवेट पटटो की रॉयल्टी काफी कम है। जिससे शारदा खनन परिवारों को रेट में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। और साथ ही समय से पूर्व उन्हे अपने- अपने वाहन खड़े भी करने पड़ते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से एक जिला एक परिवार को देखते हुए प्राइवेट एवं सरकारी रॉयल्टी की दरों को सामान किए जाने की भी मांग की है। साथ ही बताया कि खनन क्षेत्र नेपाल भारत सीमा बॉर्डर से लगा हुआ है। जिसके चलते नदी क्षेत्र के पास नेटवर्क नहीं रहते हैं। और शारदा नदी में चलने वाले वाहन भी 15 साल से ज्यादा पुराने हैं। ऐसे वाहनों की संख्या लगभग 90% से अधिक है। जिसमें जीपीएस लगाना बहुत ही परेशानी का सबब है। उन्होंने जीपीएस में भी छूट दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान राजेंद्र सिंह रजवार, भीम रजवार, रघुवीर खर्कवाल, अशोक, नसीब हुसैन, सहरोज हुसैन सहित तमाम खनन व्यवसायी मौजूद रहे।